This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

ग्राम रोजगार सेवकों में उबाल

गोरखपुर। अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंण्डल ने जिला अधिकारी व  म...



गोरखपुर।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के बैनर तले एक प्रतिनिधि मंण्डल ने जिला अधिकारी व  मुख्य विकास अधिकारी महोदय से मुलाकात की और 22 फरवरी की शाम विगत 22 महीने से मानदेय नहीं मिलने से उत्पन्न आर्थिक तंगी से आहत होकर खुदकुशी करने वाले संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता देने बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान कराने व उनके स्थान पर उनकी पत्नी का समायोजन करने की मांग को लेकर पत्रक सौंपा।

पत्रक मे क्या थी मागे  

1.  मृत  ग्राम रोजगार सेवक राकेश सिंह का स्वयं का अब तक का बकाया मानदेय तत्काल भुगतान कराते हुए उनके विधवा पत्नी को तत्काल सरकारी तौर पर अधिकतम आर्थिक सहायता प्रदान किया जाये।

2.   मृत ग्राम रोजगार सेवक राकेश सिंह के स्थान पर उनके विधवा पत्नी को उन्हीं के स्थान पर ग्राम रोजगार सेवक के पद पर तैनात किया जाय।
   
3. जनपद गोरखपुर में कार्यरत समस्त ग्राम रोजगार सेवकों का विगत 20 से 22 माह के बकाया मानदेय का शीघ्र एकमुश्त भुगतान किया जाय, ताकि किसी भी ग्राम रोजगार सेवकों को राकेश सिंह की भाँति आत्महत्या के लिए मजबूर ना होना पड़े ।

रोजगार सेवकों के प्रति मंडल ने कहा कि राकेश सिंह की खुदकुशी किसी साथी के गले नहीं उतर रही है यह संघ के संघर्षशील पदाधिकारी थे उनके निधन से ग्राम रोजगार सेवक आहत है। अगर समयानुसार उन्हें मानदेय  मिलता  रहा होता तो इतना बड़ा आत्मघाती कदम वह कभी नहीं उठाते। प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनने के बाद जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने जिम्मेदार अधिकारियों से बात की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इसी क्रम में ग्राम रोजगार सेवक संघ की प्रदेश महासचिव फारूक आजम अंसारी व जिला महामंत्री विजय कुमार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में उपस्थित ग्राम रोजगार सेवकों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
इस दौरान घनश्याम पासी, संतोष यादव, दयाशंकर सिंह, जितेंद्र कुमार प्रदीप कुमार मौर्य, अमरेंद्र गौड़, राजशेखर पांडेय,  कृष्ण प्रताप सिंह, दीपेंद्र मौर्य, नरेंद्र साहनी, अखिलेश राय, मुकेश राय, अरुण कुमार,परमात्मा राम त्रिपाठी, इमरान हुसैन, प्रहलाद सिंह, संतोष तिवारी, इंद्रजीत, उपेंद्र सिंह, सहित सैकड़ों रोजगार सेवक उपस्थित रहे।