बालोतरा । रिपोर्टर मेहबूब सिंधी । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे प...
बालोतरा ।
रिपोर्टर मेहबूब सिंधी ।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी मंगलवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहे। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने इस दौरान ग्राम पंचायत किटनोद से श्रीमती शोभा कंवर करणोत के सरपंच निर्वाचित होने पर आयोजित अभिनंदन सभा में भाग लिया। सभा को सम्बोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि "किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले गए हैं ताकि उन्हें साहूकारों पर निर्भर नहीं रहना पड़े।’’ चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार किसानों को उनकी फसलों का बीमा, आधुनिक बीज, यूरिया की पर्याप्त मात्रा, सिंचाई की अच्छी व्यवस्था तथा मिट‘टी की सेहत की बेहतरी सुनिश्वित करने की दिशा में काम कर रही है।
तुलसाराम महाराज से लिया आशीर्वाद ।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ब्रह्मधाम गादीपती संत तुलसाराम महाराज के चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद लिया। संत ने मंत्री को जमीन से जुड़े रहने और आमजन के कल्याण को प्राथमिकता देने की बात कही।


