This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

कक्षा सात की छात्रा से मनचले नें की छेड़छाड़

कक्षा सात की छात्रा से मनचले नें की छेड़छाड़, जबरदस्ती घर में घुसा तो मां ने किया कमरे में बंद  सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली बरेली...

कक्षा सात की छात्रा से मनचले नें की छेड़छाड़, जबरदस्ती घर में घुसा तो मां ने किया कमरे में बंद

 सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली
बरेली फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के एक गांव में रोहित नामक एक मनचले ने एक दिन पूर्व गोबर डालने गई कक्षा सात की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की जिसकी जानकारी छात्रा ने अपनी मां को दी। छात्रा की मां ने मनचले के परिजनों से शिकायत की किंतु मनचले को डांटने की बजाय उल्टा छात्रा की मां से गाली गलौज करने लगे तो लोगों ने मामला शांत करा दिया। किंतु आज सुबह मनचला छात्रा को घर में अकेला पाकर गलत नियत से उसके घर में घुस गया। घर में घुसे मनचले को घेरकर मां ने  कमरे में बंद कर लिया। इस बात से नाराज मनचले युवक के परिजनों ने छात्रा की मां को मारा-पीटा और गालियां दी। 
मामले की शिकायत छात्रा की मां ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की है जिस पर मनचले को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिलचस्प बात यह है कि पीड़िता मां और बेटी प्रार्थना पत्र देने के बाद थाने में घंटों बैठे रहे लेकिन किसी ने भी उक्त मामले की जानकारी थाना प्रभारी को देना उचित नहीं समझा। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार को मामले की जानकारी हुई। जिस पर कड़ी फटकार लगाते शीघ्र जांच कर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए।