गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली हाईवे के किनारे स्थित ढाबे पर बदमाशों नें महिला के साथ गैंगरेप की घटना...
गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम
सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली
हाईवे के किनारे स्थित ढाबे पर बदमाशों नें महिला के साथ गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम
आप अगर कहीं रास्ते में पड़ने वाले ढावों पर उतरे हैं तो संभल जाएं। क्योंकि उत्तर प्रदेश के बेख़ौफ़ दरिंदों की नज़र किसी पर भी हो सकती। फरीदपुर के के पास हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
बरेली
फरीदपुर में एक ढाबे पर महिला के साथ गैंगरेप की घटना से लोग सन्न रह गए हैं। अब रात के समय हाईवे से गुजरना और भावों पर रूकना लोगों के लिए महँगा पड़ रहा है। गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 24 का है। मिली जानकारी के अनुसार महिला शाहजहांपुर से बरेली एसआरएमएस मेडिकल कालेज में अपना चेकअप कराने जा रही थी। महिला पांच महीने की गर्भवती है। उसका इलाज बरेली से चल रहा है। उसका पति पानीपत रहकर नौकरी करता है जिसकी वजह से वह अकेली बरेली जा रही थी। फरीदपुर के निकट एक ढाबे पर ड्राईबर नें बस रोकी तो वह खाना खानें के लिए ढावे पर बस से उतर गई। महिला ने आरोप लगाया कि महिला जिस बस ढावे पर उतरी थी वह बस खाना खाते समय ढाबे से चली गई और महिला ढावे पर रह गई।
जिसके चलते ढाबे पर महिला को अकेला देख उसको दो लोग जबरदस्ती पकड़ कर एक अंधेरे कमरे में अंदर ले गए और वहां पहुंचकर उन लोगों ने महिला के साथ रेप किया वहीं पहले से मौजूद तीन और लोगों ने भी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। हैबानों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी महिला के विरोध करने पर हैवानों नें चाकू से उसकी उंगलियां भी काट दीं। उसने बताया कि उसके साथ 5 लोगों ने बारी बारी से बलात्कार किया है।
हाईवे पर बेख़ौफ़ हैं बदमाश
नेशनल हाईवे पर बदमाश बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। पुलिस की सुस्ती बदमाशों को मजबूती दे रही है। रात्रि गश्त के दौरान हाइबे के किनारे संचालित ढाबों पर पुलिस द्वारा कोई भी कड़ा कदम नहीं उठाया जाता और ना ही वहां जाकर चेकिंग की जाती है। जिससे बेख़ौफ़ बदमाश अपनी हवस को पूरा करने के लिए महिलाओं को कहीं भी हैवानियत शिकार बना लेत हैं। हाईवे पर रात में पुलिस की पेट्रोलिंग नाम मात्र की होने से बदमाशों हौसले बुलंद हैं।
सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली
हाईवे के किनारे स्थित ढाबे पर बदमाशों नें महिला के साथ गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम
आप अगर कहीं रास्ते में पड़ने वाले ढावों पर उतरे हैं तो संभल जाएं। क्योंकि उत्तर प्रदेश के बेख़ौफ़ दरिंदों की नज़र किसी पर भी हो सकती। फरीदपुर के के पास हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया।
बरेली
फरीदपुर में एक ढाबे पर महिला के साथ गैंगरेप की घटना से लोग सन्न रह गए हैं। अब रात के समय हाईवे से गुजरना और भावों पर रूकना लोगों के लिए महँगा पड़ रहा है। गैंगरेप का दिल दहला देने वाला मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 24 का है। मिली जानकारी के अनुसार महिला शाहजहांपुर से बरेली एसआरएमएस मेडिकल कालेज में अपना चेकअप कराने जा रही थी। महिला पांच महीने की गर्भवती है। उसका इलाज बरेली से चल रहा है। उसका पति पानीपत रहकर नौकरी करता है जिसकी वजह से वह अकेली बरेली जा रही थी। फरीदपुर के निकट एक ढाबे पर ड्राईबर नें बस रोकी तो वह खाना खानें के लिए ढावे पर बस से उतर गई। महिला ने आरोप लगाया कि महिला जिस बस ढावे पर उतरी थी वह बस खाना खाते समय ढाबे से चली गई और महिला ढावे पर रह गई।
जिसके चलते ढाबे पर महिला को अकेला देख उसको दो लोग जबरदस्ती पकड़ कर एक अंधेरे कमरे में अंदर ले गए और वहां पहुंचकर उन लोगों ने महिला के साथ रेप किया वहीं पहले से मौजूद तीन और लोगों ने भी महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। हैबानों की हैवानियत यहीं नहीं रुकी महिला के विरोध करने पर हैवानों नें चाकू से उसकी उंगलियां भी काट दीं। उसने बताया कि उसके साथ 5 लोगों ने बारी बारी से बलात्कार किया है।
हाईवे पर बेख़ौफ़ हैं बदमाश
नेशनल हाईवे पर बदमाश बेख़ौफ़ घूम रहे हैं। पुलिस की सुस्ती बदमाशों को मजबूती दे रही है। रात्रि गश्त के दौरान हाइबे के किनारे संचालित ढाबों पर पुलिस द्वारा कोई भी कड़ा कदम नहीं उठाया जाता और ना ही वहां जाकर चेकिंग की जाती है। जिससे बेख़ौफ़ बदमाश अपनी हवस को पूरा करने के लिए महिलाओं को कहीं भी हैवानियत शिकार बना लेत हैं। हाईवे पर रात में पुलिस की पेट्रोलिंग नाम मात्र की होने से बदमाशों हौसले बुलंद हैं।
