लखनऊ । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर । आज पुलिस महानिदेशक कार्यवाहक के रूप में कार्यभार दिया गया है मुझे पुलिस का आम...
लखनऊ ।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर ।
आज पुलिस महानिदेशक कार्यवाहक के रूप में कार्यभार दिया गया है मुझे पुलिस का आमजन के साथ व्यवहार चाहे थाने स्तर का हो या बीट स्तर का हमारी प्राथमिकता होगी कोई हम पर उंगली न उठाने पाए,और प्रशिक्षण हमारी प्रायोरिटी होगी ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे भी हमारी प्राथमिकता में होगा महिला और बाल अपराधों पर नियंत्रण करना ।
साइबर अपराधों पर नियंत्रण करना है फोरेंसिक साइंटिफिक तरीकों से बीट प्रणाली को इफेक्टिव करना है पुराने डीजीपी के इनोवेशन्स को आगे बढ़ाएगे स्मार्ट पुलिसिंग का जो महा के निर्देश हैं उनमें ये सब समाहित है मुख्यमंत्री जी के यहाँ जा रहे हैं । डीजीपी कार्यवाहक डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी मुख्यमंत्री से मीटिंग को निकले सीएम आवास ।

