डाबला ,जैसलमेर । ग्रामीण इलाकों में टिड्डी दल के नुकसान को लेकर आज बडौडागाँव पटवारी हरिराम विश्नोई द्वारा बडौड़ागाँव,आशायच,सुखस...
डाबला ,जैसलमेर ।
ग्रामीण इलाकों में टिड्डी दल के नुकसान को लेकर आज बडौडागाँव पटवारी हरिराम विश्नोई द्वारा बडौड़ागाँव,आशायच,सुखसिंह नगर का निरिक्षण किया गया व किसानों के हुए नुकसान की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की गई । जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान केशरकंवर पत्नी कल्याणसिंह व खेतसिंह पुत्र नाथूसिंह सिसौदिया के खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। बडौड़ागाँव गाँव निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र चनणसिंह ने बताया की आशायच गाँव में जमीन काश्त के लिए ली हुई थी जिसमें मंगलवार को अचानक टिड्डी दल ने हमला करके पूरी फसल को नष्ट कर दिया सूखसिंह नगर में दीपसिंह सौलकी ,कोजराजसिंह, नीम्बसिंह सोढा, भीमसिंह सौलकी भीमसिंह, खेतसिंह सिसौदिया पाबूदानसिंह ,चनणसिंह सिसौदिया,कवराराम नाई,लक्ष्मणसिंह भाटी किसानों की पक्की पकाई फसल नष्ट कर दी।
