This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

फिसल रहे वाहन

बरेली । सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली । श्यामगंज चौराहे के पास जल निगम की सीवर खुदाई की वजह से आधी सड़क पहले से बंद है। अब बची हु...



बरेली ।
सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली ।

श्यामगंज चौराहे के पास जल निगम की सीवर खुदाई की वजह से आधी सड़क पहले से बंद है। अब बची हुई सड़क पर खुदाई से निकली मिट्टी डाल दी गई है। बरसात से चिकनी हुई मिट्टी पर टेंपो और बाइक अनियंत्रित हो रहे हैैं। अक्सर बाइक और स्कूटी फिसल रही हैं जिससे लोग घायल हो रहे हैं।
शहर में जल निगम ने जगह-जगह खुदाई करके सीवर लाइन का काम छेड़ रखा है। जंक्शन से कचहरी और सुभाषनगर थाना रोड पर खुदाई करके यूं ही ऊबड़खाबड़ रास्ता छोड़ने के बाद अब श्यामगंज से सेटेलाइट चौराहे की ओर खुदाई की जा रही है। श्यामगंज चौकी के सामने बड़ा गड्ढा खोदा गया है। लगातार हो रही गहरी खुदाई से सड़क किनारे मिट्टी का ढेर लग गया है। अब यह मिट्टी सड़क पर फैल रही है। इससे लोगों खासकर तिपहिया और दुपहिया वाहन चालकों को समस्या हो रही है। रोज वाहन फिसल रहे हैं, जिससे लोग घायल हो रहे हैं। जल निगम की टीम इस समस्या का कोई समाधान नहीं कर रही। शुक्रवार को मालियों की पुलिया से ईसाइयों की पुलिया के बीच खुदाई की गई। इससे भी एक साइड का ट्रैफिक बाधित रहा। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि श्यामगंज चौराहा ही नहीं कई और जगह खुदाई से यातायात संचालन में समस्या आ रही है। इस मामले में लिखापढ़ी भी की गई है।