This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

आईसीएआर सोसायटी की 91वीं वार्षिक आम बैठक का सफल आयोजन

बाड़मेर  । केंद्रीय कृषि मंंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में गुरूवार को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के भारतीय कृषि...


बाड़मेर 
केंद्रीय कृषि मंंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में गुरूवार को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सोसाइटी की 91वीं वार्षिक आम बैठक का सफल आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए शासी निकायों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बैठक एक माध्यम है जब हम विभिन्न राज्यों में कृषि से जुड़ी चिंताओं व समस्याओं को एक-दूसरे के सामने रखते हैं और भाकृअनुप के माध्यम से इनके समाधान हेतु मार्ग प्रशस्त करते हैं।


कैलाश चौधरी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि तमाम चुनौतियों के बावजूद भाकृअनुप ने लगभग 9 दशक में उल्लेखनीय सफलताएँ हासिल की है। उन्होंने कहा कि भाकृअनुप की उपलब्धियों में नई तकनीकों तथा क़िस्मों के अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से उत्पादन और उत्पादकता में बढ़ोतरी करना शामिल है। प्रधानमंत्री जी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने की दिशा में भाकृअनुप द्वारा उठाए गए कदम को भी उन्होंने रेखांकित किया। उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा कृषि की प्रगति दर को तेज करने और फार्म सेक्टर का रुपांतरण करने की दिशा उठाए गए रणनीतिक पहलों के बारे में बताया और कहा कि बीज से बाजार तक अम्ब्रेला के अंतर्गत पूरे फ़ार्मिंग चक्र के दौरान किसान को सशक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

मंचासीन अतिथियों ने इस अवसर पर भाकृअनुप द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन और भाकृअनुप द्वारा विकसित तकनीकों का लोकार्पण भी किया। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्य अपने-अपने क्षेत्र में कृषि के विकास व किसान-कल्याण के लिए काम करते हैं, ऐसे में कृषि से जुड़ी तमाम चिंताओं के लिए दूर-दूर से आए शासी –निकायों के साथ बातचीत के परिणामस्वरूप हम किसान के हित में सार्थक कदम उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिकों और किसानों की भूमिका अभिनंदनीय और प्रशंसनीय है। मशीनीकृत खेती की आवश्यकता पर उन्होंने अधिक ज़ोर दिया। उन्होंने तमाम चुनौतियों से निजात पाने के लिए संयुक्त तौर पर कार्य करने के लिए ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के रुपांतरण से ही देश का रूपांतरण संभव है।

साथ ही, उन्होंने कृषि शिक्षा, अनुसंधान और किसानों के हित में भाकृअनुप द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताया और यह जानकारी भी दी कि कृषि से संबंधित 100 से अधिक मोबाइल एप जारी किए जा चुके हैं जिनका इस्तेमाल कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति अपने हिसाब से कर रहा है। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के कई मंत्रीगण, कृषि वैज्ञानिक एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।