This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

द्वितीय चैलेंजर क्रिकेट प्रतियोगिता

जोधपुर।  द्वितीय चैलेंजर क्रिकेट कप 2020 का आयोजन ऋषि हेल्थ कल्ब के तत्वावधान में पुराने रेल्वे स्टेडियम मे 1 अप्रेल से 14 अप्रेल त...

जोधपुर। 
द्वितीय चैलेंजर क्रिकेट कप 2020 का आयोजन ऋषि हेल्थ कल्ब के तत्वावधान में पुराने रेल्वे स्टेडियम मे 1 अप्रेल से 14 अप्रेल तक होने जा रहा है।आयोजन सचिव राजीव बारासा ने बताया कि यह प्रतियोगिता वन डे अन्तर्राष्ट्रीय नियमो के आधार पर, प्रत्येक मैच 50-50 ओवर के व नाँकआउट आधार पर खेली जाईगी। चौथे दिन ट्राईल में 40 खि़लाडियो ने हिस्सा लिया और कुल 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा ले लिया। और आज आपस में 30-30 ओवर के ट्राईल मैचेज भी खेले गये। जिसमें सभी खिलाड़ियों को पुरा मोका दिया गया। जिसमें 14 साल से लेकर 25 साल तक के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टिम ई. ने टोस जीत कर पहले बल्लेबाज कर रोहित चौहान के 41 रन, दानीश के 27 रन व प्रतीक के 16 रन की मदद से 182 का टारगेट दिया। जिसमें भुमिक ने 4, जिवेश शर्मा 3 विकेट व रवि ने 2 विकेट लिये। टिम एफ. के प्रकाश के 41 रन व देवराज के 16 रन की मदद से 150 रन ही बना पाये। रोहित चौहान, दुश्यन्त कच्छावा व वैभव राजपुरोहित ने 2-2 विकेट लिये। इस ट्रायल में 25 वर्ष आयु से कम आयु के खिलाडी ही भाग लिये है। इस ट्राईल मे मौजूद अतिथि गण पन्ने सिंह, राम प्रकाश चौधरी, सत्य प्रकाश गोदारा, महावीर जैन, राजु सिंह राजपुरोहित,  प्रदीप गौड, अमीन खान, रमेश चौधरी, दिनेश कंडारा, नाहिम भाई, वशिम मलकानी, नरेन्द्र पंवार, मुन्ना भाई, रामचन्द्र विश्नोई, आदि सीनीयर खिलाड़ी मौजूद थी।ईस अवसर पर ईंसपेक्टर सत्य प्रकाश गोदारा ने सईबर क्राईम के बारे में सबको परिचित करवाया। आयोजन सचिव राजीव बारासा ने सबका स्वागत किया।