आहोर । रिपोर्टर भरत राजपुरोहित सियाणा आहोर के निकटवर्ती जोड़ा गाँव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समा...
आहोर ।
रिपोर्टर भरत राजपुरोहित सियाणा
आहोर के निकटवर्ती जोड़ा गाँव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह एवम भामाशाह व पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय ग्राम पंचायत बिठुडा सरपंच जयंतीलाल कुमावत ने की। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि आहोर विधायक ने सरस्वती माता को दीपप्रज्वलित कर किया।उसके बाद स्थानीय विधायक के छात्र छात्राओं ने एक से एक मनमोहक सास्कृतिक प्रस्तुति दी।तत्पच्छात मुख्य अतिथि विधायक ने प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। विधायक आहोर ने इस कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों व गांव के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन मे शिक्षा अनिवार्य रूप से ग्रहण करनी चाहिये, शिक्षा ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और आज युग भी शिक्षा के साथ ही जुड़ा हुआ है और जीवन में नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए।और कहा कि आपके जोड़ा गांव से ही प्रागाराम देवासी ने ऑल राजस्थान में एलडीसी भर्ती परीक्षा में तीसरे स्थान प्राप्त कर आपके गांव का गौरव बढ़ाया उससे प्ररेणा लेते विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को आगे बढ़ने व अध्ययन के प्रति सजग रहने की सलाह दी और भामाशाहों को ऐसे कार्यक्रमों के प्रति आगे आने को कहा गया कि आप हर वर्ष अधिक से अधिक विद्यालय के लिये अच्छे से अच्छे कार्यक्रम कराते रहे। उस प्रधानाध्यापक आंनद कुमार मौर्य, हरदीपसिंह,विक्रमसिंह जोधा, मणिदान,नरपतसिंह, बाबूसिंह, प्रवीणसिंह, प्रदीपसिंह, जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित, जितेन्द्रसिंह बालोत, सुनीता प्रजापत, संजू जागिड़, अंजू, व भामाशाह पुखराज, मोहनलाल, रकबाराम,गणेशाराम, हकमाराम, छोगाराम, सुरेश, दिनेश, हंसाराम, खेताराम, रताराम, कांतिलाल, प्रागाराम, गोपाराम आदि उपस्थित रहे इन सभी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित भी किया गया।इस समय कई लोग उपस्थित रहे।

