This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

पूर्व विद्यार्थी सम्मान एवं भामाशाह सम्मान समारोह

पाटोदी।  मेहबूब सिंधी निकटवर्ती ग्राम पंचायत भाखरसर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखलों व चानियों की ढाणी आदमपुरा में वा...



पाटोदी। 
मेहबूब सिंधी

निकटवर्ती ग्राम पंचायत भाखरसर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांखलों व चानियों की ढाणी आदमपुरा में वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी सम्मान व भामाशाह सम्मान समारोह 2020 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान श्रीमती रशीदा बानो ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने को प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ.पीर खान (संदर्भ व्यक्ति सीबीईओ ऑफिस पाटोदी) ने भी सम्बोधित किया। प्रधानाध्यापक शाकिर खान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आये हुए मेहमानों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर भीमसिंह साॅखला(एस एम सी अध्यक्ष), सरपंच हनीफ खाॅ कलर, लक्ष्मण दान चारण, हाजी मांगुखां सायल, एडवोकेट मीर मोहम्मद, स्थानीय शिक्षक स्टाॅफ सुशील कुमार जाॅगिङ, हरजीराम गर्ग, हबीब खान मेहर, दशरथ मेगवाल, गोवर्धनसिंह बिश्नोई, आरिफा, उर्मिला मीणा, रजिया सुल्ताना, ज्योति भाटी और ग्रामीण फतेखाॅ चानिया,राणसिंह आऐस,नेकूखाॅ चानिया,बंशीलाल चौधरी, सम्मेखा मंगलिया, नासीरखाॅ बागावास, करीमखाॅ करालिया बेरा, मौलाना आलमखाॅ, पठानखाॅ कलर, मुकेश कुमार दर्जी, हाजी हैदरखाॅ, कानसिंह, चनणसिंह साॅखला, सुमेरसिंह भाटी, गाजीखान सायल, मूलदास, नेनाराम मेगवाल, करीमखाॅ कलर, अल्लाबक्शखाॅ, हरीदास, मखणेखाॅ कलर, मोहम्मदखाॅ मशा, पूर्व विद्यार्थी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।