जोधपुर। हजरत सैयद अली मानशाह बाबा का 145वां उर्स मुबारक दिनाक 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बम्बा बारी, गुलजारपुरा, जोधपुर में हर साल की तर...
जोधपुर।
हजरत सैयद अली मानशाह बाबा का 145वां उर्स मुबारक दिनाक 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बम्बा बारी, गुलजारपुरा, जोधपुर में हर साल की तरह इस बार भी बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया जा रहा है।
दरगाह के सज्जादानशीन व मुत्तवल्ली पीर मोहम्मद अब्दुल वाहिद मीनाई चिश्ती सुलेमानी ने बताया कि उर्स मुबारक 06 फरवरी को शाम 6 बजे झंडा व रस्मे गुस्ल मुबारक के साथ शुरू होगा। वहीं 07 फरवरी को चादर शरीफ का जुलुस शाम 4 बजे शुरू होगा व रात्रि 10 से 11 बजे तक औलेमाओ की तकारीर प्रोग्राम होगी। रात्रि 11 बजे से महफिले कव्वाली का प्रोग्राम होगा जो सुबह 4.00 बजे तक चलेगा। 8 फरवरी को रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक महफिले कव्वाली का प्रोग्राम होगा एवं अंतिम दिन 09 फरवरी 2020 को प्रात: 4.00 बजे कुल शरीफ की फातिहा एवं दुआ के बाद उर्स का समापन होगा।
महफिले कव्वाली में हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल पार्टी गुलाम हुसैन एण्ड पार्टी एवं इरफान तुफैल कव्वाल पार्टी, शौकत अन्दाज कव्वाल पार्टी जफर आमीन साबरी कव्वाल पार्टी, दिलीप गवईया कव्वाल पार्टी शानदान कव्वाली पेश करेंगे।
सज्जादानशीन ने यह भी बताया कि उर्स संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई है एवं जायरिनो (श्रद्धालुओं) की बढ़ती तादाद को देखते हुए दरगाह परिसर में लाईट. ठंडा पानी, हवा हेतु पंखे आदि की माकुल व्यवस्था की गई है।
