जोधपुर। द्वितीय जय भीम क्रिकेट कप 2020 का फाईनल मुकाबले का खिताब राजीव बारासा क्लब ने जीता। अयोजन सचिव राजीव बारासा ने बताया कि...
जोधपुर।
द्वितीय जय भीम क्रिकेट कप 2020 का फाईनल मुकाबले का खिताब राजीव बारासा क्लब ने जीता। अयोजन सचिव राजीव बारासा ने बताया कि फाईनल मुकाबला राजीव बारासा क्लब व फाईटर क्लब ए. के बीच हुआ। फाईटर ने पहले बल्लेबाज करते हुये नरेश डांगी के 28 रन की मदद से 117 रन बनाये। भगवती प्रसाद ने 4 विकेट, रतन, अजीत व विपुल मीणा ने 3-3 विकेट लिये। लक्षय का पीछा करने उत्तरे रविन्द्र जावा के धमाकेदार 10 छक्के व 3 चोक्के की सहायता से 84 रन बनाकर अपनी टिम को जीत दिलाई। नरेश डांगी ने 2 विकेट और विनय खेतपाल व धर्मा ने 2-2 विकेट लिये। समापन समारहो में पधारे उद्योगपति व समाज सेवी विनोद सिघंवी, रक्तदान सेवा समिती अध्यक्ष तरुण कटारिया, महिला शक्ति मोर्चा अध्यक्ष दिव्या गहलोत, विकास बारासा, रुपकिशोर माथुर, अखिल भारतीय महासभा राष्ट्रीय सचिव मुकेश घारु, सिकन्दर आदिवाल, कमलेश आहिलीया एन्कर, अजहर बारासा, इमतियाज भाई, आमिन भाई, विजय बारासा, राजकुमार बारासा, रामेश बारासा, दिनेश कंडारा, सुखदेव सिंह देवल, विकास कश्यप, सन्तोस घारु, सलिम भाई, महेन्द्र जावा, जुगल किशोर, नरेन्द्र राठोड, ताराचन्द मेघवाल, नरेन्द्र खालावत, गुरविन्दर सिंह, विनय खेतपाल, शिवराज हंस, अनिल सियोता, संजय धारीवाल,अमरदीप आदि मौजूद थे।
