जोधपुर । कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में 2 फरवरी, रविवार को प्रातः 8 से 11 बजे तक राष्ट्रसंत श्री चंद्रप्रभ जी के सानि...
जोधपुर ।
कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में 2 फरवरी, रविवार को प्रातः 8 से 11 बजे तक राष्ट्रसंत श्री चंद्रप्रभ जी के
सानिध्य में आर्ट ऑफ हैप्पी, हेल्दी एंड हॉलिस्टिक लाइफ प्रोग्राम का आयोजन होगा। संबोधि धाम में मन को शांत
और सात्विक बनाने के करवाए जाएंगे प्रयोग ।प्रोग्राम प्रभारी शांतिप्रिय सागरजी ने बताया कि राष्ट्रसंत चंद्रप्रभ
महाराज के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम योग, प्राणायाम और ध्यान करवाया जाएगा और फिर
कैसे रहे हर हाल में शांत और शक्तिशाली विषय पर संतप्रवर के संबोधन होंगे। संबोधि धाम के उपाध्यक्ष जुगल
किशोर जी जांगिड़ ने बताया कि प्रोग्राम में युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है ।
