जोधपुर । स्व. मदनसिंह देवङा एवं पार्वती देवी की पुण्यतिथि पर भगत की कोठी, न्यू केम्पस गेट के सामने स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर...
जोधपुर । स्व. मदनसिंह देवङा एवं पार्वती देवी की पुण्यतिथि पर भगत की कोठी, न्यू केम्पस गेट के सामने स्थित श्री सोमेश्वर महादेव मंदिर में दिनांक 18 जनवरी, शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। शिविर संयोजक और जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी वर्ग की महामंत्री एवं महिला संयोजिका रीटा शेखावत ने बताया कि पुलिस आयुक्त कार्यालय में RPS, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीराराम चौधरी और आयोजनकर्ताओं द्वारा आज इस आयोजन के बैनर का विमोचन किया गया। इस अवसर समंदरसिंह पंवार (नवदुर्गा विकास समिति अध्यक्ष), दलपतसिंह सोलंकी, प्रकाशसिंह देवड़ा, अशोक सेन, अचलसिंह, संतुसिंह मेङतिया, पंकज जांगिड़ और जोधपुर ब्लड डोनर्स टीम के सदस्य उपस्थित रहे।