ब्रेकिंग न्यूज़ मथुरा । रिपोर्टर श्याम सिंह ठाकुर मामला जिला मथुरा के फराह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शाहपुर का है जहा...
ब्रेकिंग न्यूज़ मथुरा ।
रिपोर्टर श्याम सिंह ठाकुर
मामला जिला मथुरा के फराह क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शाहपुर का है जहां पर दूल्हा अपनी दुल्हन को इसलिए बैलगाड़ी से लेकर के आया कि गांव में रास्ता साफ नहीं था अधिक कीचड़ था गांव वालों ने बताया कि यह सब गांव प्रधान के कारण हुआ है ग्राम प्रधान ने नाली का निर्माण तो कराया लेकिन आधा अधूरा और आधे अधूरे कार्य की वजह से जरा सी बारिश होने पर गड़ाया लत्तीपुर नगला छत्ती नगला जौहरी झंडीपुर आदि कई गांव के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है इस बारे में जब ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग की कमी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया भले ही प्रदेश सरकार कितने भी जतन कर रही है साफ-सफाई को लेकर नारा भी लगाया जा रहा है स्वच्छ भारत ग्रीन भारत तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि रास्ते की क्या हालत है इस तरह से लोग यहां से गुजर रहे हैं लेकिन किसी भी अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही । अब सवाल यह उठता है कि आखिर समस्या का कब तक समाधान हो पाएगा ।