This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

फैक्ट्री पकड़ी

 बरेली ।  सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली बरेली फरीदपुर पुलिस को एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसके तहत पुलिस ने अवैध अ...






 बरेली ।
 सुमित कुमार सिंह संवाददाता बरेली

बरेली फरीदपुर पुलिस को एक बार फिर एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जिसके तहत पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इसके साथ ही बने,  अधबने व असलाह निर्माण समग्री भी बरामद करने के साथ अवैध असला बनाने वाले चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार फरीदपुर कोतवाली पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसके तहत पुलिस नें एक अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इसके साथ ही बने, अधबने असलाह तथा असलाह निर्माण करने वाले उपकरणों के साथ अवैध असलाह फैक्ट्री चलाने वाले चार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। खल्लपुर रोड तिराहे पर रात्री गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक खेत में अवैध असलहे का निर्माण करने का कार्य कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए खेत में छापेमारी की। इस दौरान थाना क्षेत्र के खल्लपुर गांव के पास रामबाबू वर्मा के खेत में चल रही अवैध असला बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए, अवैध रूप से बनें, अधबनें असलाह तथा असलाह निर्माण सामग्री भी बरामद की है।
इसके साथ ही पुलिस नें मौके से चार आरोपियों रामपाल पुत्र कल्याण सिंह निवासी थाना दातागंज जनपद बदायूं, जगपाल पुत्र रामस्वरूप,श्याम पाल पुत्र राजेश्वर सिंह, पिरतोष पुत्र सोनपाल निवासी गांव नवादा बिलसंडी थाना फरीदपुर जनपद बरेली को भी गिरफ्तार किया है। जो खेत में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। पत्रकारों से हुई प्रेस वार्ता में एसपी देहात संसार सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र में अस्सलाम फैक्ट्री चलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जोकि क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने का कार्य करते हैं इन आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है यह आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने कुछ बने कुछ अधबने असलाह तथा इन असलाह को बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखकर चारों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया दिया है।