This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता

जोधपुर । 18 जनवरी जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसायटी के तत्वावधान में छठी जोधपुर अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का शनिवार को निर्णय किया गया...



जोधपुर ।
18 जनवरी जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसायटी के तत्वावधान में छठी जोधपुर अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का शनिवार को निर्णय किया गया। देश भर में यह पहली ऐसी प्रतियोगिता रही जिसमें सभी 12 निर्णायक महिला फोटोग्राफर्स थी । प्रतियोगिता में शामिल 4177 फोटो मे से इस फोटो 270 अवार्ड दिए गए।
सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि कलर,नेचर,ट्रेवल एवं श्वेत श्याम सहित चार वर्गो मे आयोजित इस प्रतियोगिता में 270 अवार्ड दिए गए ।
प्रतियोगिता के संयोजक मनीष व्यास ने बताया कि जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसायटी जोधपुर, निहारिका कैमरा क्लब अहमदाबाद एवं लेकसिटी कैमरा क्लब उदयपुर इन तीन जगहों की जजिंग हुई ।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के जोधपुर  वर्ग में कोलकोता से शर्मिला दास , चैन्नई की विनया मैथ्यू, लखनऊ की अरुणा सिंह व गोवा की तृप्ति रॉय निर्णायक थी। इसी तरह अहमदाबाद वर्ग में गार्गी डे कोलकाता से,सोना बेनीवाल दिल्ली से, हुसना खोट मुंबई से तथा पृकृति कुमार बैंगलोर से निर्णायक रही। उदयपुर वर्ग के लिए कोलकाता से लोपा मुद्रा व सिंग्धा खैर तथा चंडीगढ़ से नीतू कटियाल निर्णायक थी ।
यह प्रतियोगिता फेडरेशन ऑफ इण्डियन फोटोग्राफी, फोटोग्राफिक सोसायटी ऑफ अमेरिका, फ्रांस की एफ.एफ.आईपी, आईसीएस,एवं जीपीयू से स्वीकृत है।