This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

विरोध पर्दशन

मारवाड़ जंक्शन । पाली ब्यूरो गजेन्द्र सिंह सिरियारी थाना क्षेत्र के धनला गांव के अस्पताल में एक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए लाया ग...




मारवाड़ जंक्शन ।
पाली ब्यूरो गजेन्द्र सिंह

सिरियारी थाना क्षेत्र के धनला गांव के अस्पताल में एक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए लाया गया जहां पर उस महिला ने एक बच्चे को सकुशल जन्म दिया कुछ समय बाद उस महिला की तबीयत बिगड़ गई जिससे उसके परिजन चिकित्सा कर्मियों को कई बार फोन लगाया  लेकिन कोई फोन उठाने के लिए तैयार नहीं हुआ  फिर परिजन   चिकित्सा कर्मियों  के घर पर इधर-उधर भागते रहे लेकिन उनकी कोई  सुनवाई नहीं की उसके बाद में उस महिला की मौके पर अस्पताल में मौत हो गई  परिजनों ने आरोप लगाया कि  चिकित्सा विभाग कर्मचारियों की लापरवाही से महिला का उचित इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत हो गई सूचना पर सिरियारी पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने बताया कि महिला की डिलीवरी के समय एक बच्चे का जन्म हुआ मृतक महिला कोशल्या पत्नी दिनेश कुमार चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी धनला गांव की मौत हो गई अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हुई और ग्रामीणों व परिजनों ने अस्पताल का घेराव किया पुलिस परिजनों व ग्रामीणों को समझाइश कर रही है