This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

प्राणघातक हमला

अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर पत्रकार तेजप्रताप के साथ हुआ प्राणघातक हमला। मामला थाना कसया क्षेत्र के ग्राम सपहा का होना बताया ग...





अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
पत्रकार तेजप्रताप के साथ हुआ प्राणघातक हमला।
मामला थाना कसया क्षेत्र के ग्राम सपहा का होना बताया गया है।
बीते 9 जनवरी 2020 को रात्रि करीब 9 बजे उपरोक्त लोगो ने दिया घटना को अंजाम।
कहा सुनी गाली गलौज शाम 6 बजे हुआ फिर 3 घण्टे बाद  शराब पीकर बाहुल्य संख्या में पहुंचे गांव जहां    सार्वजनिक लोगो के बीच लाठी डंडों रॉड से लैश होकर आए गुंडों ने स्थानीय पत्रकार के घर पहुंचकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी देने लगे बीच बचाव में वे सभी भाग निकले जाते समय दुकान में आग लगाने और मेरी हत्या की चेतावनी देकर गए ।  इस सम्बंध ने 112 यूपी पुलिस को इसकी जानकारी दूरभाष पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस बैरंग वापिस लौटी। पीड़ित 10 जनवरी को थानाध्यक्ष कसया ज्ञानेंद्र कुमार राय को तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की गुहार लगाई है।

दोषी मुल्जिमों के नाम--
धनेश, किशोर,उनेश पुत्रगण श्री शंकर चौहान एवम अन्य कई लोग थे अंधेरे के चलते सिर्फ 3 की शिनाख्त हुई।