अचल सिंह मेड़तिया जोधपुर । 11 जनवरी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र में टिड्डी ...
जोधपुर । 11 जनवरी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र में टिड्डी प्रभावित गांवों में किसानों का दर्द जाना।
शेखावत सबसे पहले लूणी विधानसभा क्षेत्र के सालावास गांव पहुंचे। उन्होंने टिड्डी की नष्ट की फसलों को देखा। शेखावात जब खेतों में पहुंचे तो किसानों ने उन्हें अपनी परेशानियों से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि कैसे टिड्डी दल ने चंद मिनटों रायड़ा, सरसों, गेहूं, इसबगोल और जीरे की फसलों को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों में अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार से उनको कोई अभी तक सहायता नहीं मिली है। इसके बाद शेखावत ने भाचारण में नुकसान का अवलोकन किया।
शेखावत ने कहा कि पश्चिम राजस्थान के जैसेलमेर, सिरोही, जालौर, पाली, बाड़मेर, जोधपुर में टिड्डी ने नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राहत देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को फंड देती है। स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फंड में 75 प्रतिशत भाग केंद्र का और 25 प्रतिशत राज्य का रहता है। हर साल केंद्र सरकार इस फंड में टॉपअप देती है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे पता है कि राजस्थान सरकार के पास 1250 करोड़ रुपए इस फंड में हमेशा उपलब्ध रहते हैं। मैं राज्य सरकार से कहना चाहूंगा कि वो जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को राहत राशि दे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फसल बीमा करा रखा है। उन किसानों की रिपोर्ट दर्ज कराकर राज्य सरकार देगी तो किसानों को सहायता दी जाएगी।
घर-घर पानी पहुंचाने की योजना पर शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक और तकनीकी सहायता देने को तैयार है। राजस्थान सरकार को जो पैसा दिया था, वो उनके पास है। उन्होंने कहा कि पानी और खेती, दो ऐसे विषय हैं, जिन पर राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है। ये जनता को राहत पहुंचाने के लिए हैं। राज्य सरकार को इस पर तत्काल काम प्रारंभ करना चाहिए।
केंद्र ने 10 माइक्रोनेयर स्प्रेयर खरीदने का फैसला
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ग्रामीणों को बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने की घोषणा की है। केंद्र ने 10 माइक्रोनेयर स्प्रेयर खरीदने का फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोन को माइक्रोनेयर स्प्रेयर मुहैया करवाने का ऑर्डर दिया गया है। ये मशीनें जल्द भारत पहुंच जाएंगी। इन से टिड्डी नियंत्रण कार्य को गति मिलेगी।
शेखावत ने ग्रामीणों से मोबाइल पर करवाए मिस्डकॉल
किसानों के बीच शेखावत ने भाचारण में जाजम पर बैठकर नागरिक संशोधन कानून की भी चर्चा की। उन्होंने इस कानून को लेकर उठ रही भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया कि ये कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना का कानून है, क्योंकि इन देशों में अल्पसंख्यक प्रताड़ित किए जा रहे हैं। पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व महामंत्री महेंद्र मेघवाल, अचल सिंह मेड़तिया, सेलाराम सारण, खींवराज जांगीड़, छोटू सिंह, प्रवीण सिंह शेखावत, रामप्रताप सिंह पाल, चुन्नीलाल साईं जनादेसर सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शेखावत के साथ रहे। जोगाराम पटेल ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी ग्रामीणों को दी।
शेखावत का अनेक स्थानों पर स्वागत किया
लूनी विधानसभा में दौर के समय शेखावत एवं पूर्व विधायक जोगाराम पटेल का ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा व फूल माला से एवम साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भी केंद्रीय मंत्री शेखावत ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में मोबाईल पर मिस्डकॉल करवाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऐतहासिक निर्णय का स्वागत किया।
