कुशीनगर..ब्रेकिग न्यूज । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी! कप्तानगंज के क्रिसेंट इंग्लिश स्क...
कुशीनगर..ब्रेकिग न्यूज ।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी!
कप्तानगंज के क्रिसेंट इंग्लिश स्कूल की बस सुधियानी रेलवे ढाले के पास अनियंत्रित होकर पलटी!
बोदरवार की तरफ से बच्चों को लेकर आ रही बस पलटी!
एक बच्चे की हालत नाजुक,गोरखपुर रेफर..
कप्तानगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजे गए घायल बच्चे!!
बस में 20 की संख्या में सवार थे बच्चे!
घायल बच्चों को गोरखपुर मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है
बाकी बच्चों को हल्की चोट आई
मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुटे बच्चों को बस से बाहर निकाला गया है
ग्रामीणों के अनुसार ड्राइवर की लापरवाही से पलटी बस..
मोबाईल इस्तेमाल करते हुये ड्राईव कर रहा था ड्राइवर
खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे घायल बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया ।
