जोधपुर । स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर निगम की ओर से गुरुवार को स्वच्छता रैली ...
जोधपुर ।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर निगम की ओर से गुरुवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया । नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत आयोजित इस रैली में शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हर समय तैयार रहने वाले निगम के सफाई कर्मी "स्वच्छता के सैनिक" के रूप में इस रैली में शिरकत की। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि उम्मेद स्टेडियम में सभी सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए। इसके बाद निगम के सभी स्वच्छता सैनिक रैली के रूप में अलग रवाना हुई । यह रैली तीन अलग-अलग स्थानों पर जाकर संपन्न हुई ।
