This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

मदरसों की बैठक

कुशीनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम द्वारा मदरसा फैजुल उलूम जमालपुर पडरौना कुशीनगर में जनपद के समस्त अनुदानित तथा आलि...


कुशीनगर।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेन्द्र राम द्वारा मदरसा फैजुल उलूम जमालपुर पडरौना कुशीनगर में जनपद के समस्त अनुदानित तथा आलिया उच्च आलिया मदरसों के प्रधानाचार्यों मदरसों के प्रतिनिधियों संघ बैठक करबताया कि उ0 प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम) परीक्षा वर्ष 2020 में सत्रांक परीक्षा सम्भवतः माह फरवरी 2020 के प्रथम सप्ताह तक समस्त मदरसों द्वारा सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके सम्बन्ध में आज दिनांक 30.1.2020 को सम्बन्धित मदरसों की बैठक बुलाकर दिशा-निर्देशों से अवगत करा दिया गया है।  
उन्होने प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या एवं समस्त आलिया/उच्च आलिया स्तर के अनुदानित/मान्यता प्राप्त मदरसो को निर्देशित किया है कि मदरसें में अध्ययनरत संस्थागत/व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का सत्रांक परीक्षा समय कराना सुनिश्चित करे।
इस मीटिंग में मोहम्मद बाबू द्वारा विस्तार से बताया गया कि सत्रांक परीक्षा कैसे कराना है इस अवसर पर उपरोक्त मदरसे के प्रबन्धक हाफिज ताहिर साहब द्वारा क़ुरआन की तिलावत और नात शरीफ पढ़कर सब का दिल जीता तो आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारीसे अरबिया यूनिट कुशीनगर के जिलाध्यक्ष मौलाना खुशमोहम्मद साहब ने प्रबन्धक और टीचर्स में ताल मेल बना कर एक साथ एक जुट होकर कार्य करने और मदरसों के शिक्षा को और बेहतर करने पर ध्यान देने की बात कही इस अवसर पर हाफिज हसामुद्दीन साहब मौलाना ताहिर साहब सूफी सरफुद्दीन साहब मोहम्मद इनामुल हक़ इलियास अहमद अनवर बाबू मीर हजरत अली मौलाना मोजिबउर्रहमान साहब  मुफ़्ती कलीम साहब मौलाना अमीरुल्लाह साहब सूफी असगर साहब समेत जनपद के  सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।