संजय कुमार पाल तहसील रिपोर्टर कुशीनगर l नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम ...
संजय कुमार पाल तहसील रिपोर्टर
कुशीनगर l नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में एन वाई वी साधना सिद्धार्थ, तारकेस्वर सिंह की देख रेख में कराया गया।जिसमें युवाओ को शिक्षा तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष हरीन्द्र कुमार गौतम रहे तथा विशिष्ट अतिथि समाज सेवी हरिकेश प्रसाद,राजाराम ग्राम प्रधान भगवानपुर खुर्द और साथ मे ट्रेनर विश्वनाथ पाठक रहे।तथा विकास खण्ड पडरौना से परुतोष दुवे और साथ मे विकास खण्ड सुकरौली के युवा मंडल के सभी सदस्य गण शामिल रहे।
