अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर l 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी ...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर l 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी 8 जनवरी 2020 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी |इस संबंध में रजिस्टार कृते परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उक्त परीक्षा जनपद स्तर पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर बुधवार 8 जनवरी को दो पालीयों में संपन्न कराया जाएगा| कक्षा 1 से 5 तक के लिए सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रातः 10:00 से 12:30 तक एवं उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक के लिए सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा दिन में 2:30 से शाम 5:00 बजे तक संपन्न कराई जाएगी |इस संदर्भ में जारी निर्देश के क्रम में बताया गया है कि जिन परीक्षार्थियों ने 22 दिसंबर की परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर लिया था उनके लिए दूसरा प्रवेश पत्र अपलोड करना अनिवार्य नहीं है | जबकि जिन्होंने प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किया था उनके लिए 1 जनवरी 2020 दोपहर से वेबसाइट खुल जाएगा और वह अपना प्रवेश पत्र अपलोड कर सकते हैं |साथ ही उक्त निर्देश के क्रम में अवगत कराया गया है कि सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और दिए गए निर्देशों के क्रम में आवश्यक दस्तावेज के साथ परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे अन्यथा उनका प्रवेश बाधित किया जा सकता है |