जयपुर । ए इन्फिनिटी टेक ओवर्स की ओर से मानसरोवर स्थित हरि वन में आयोजित नेशनल लेवल किड्स डिजाइनर फैशन शो इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप...
जयपुर । ए इन्फिनिटी टेक ओवर्स की ओर से मानसरोवर स्थित हरि वन में आयोजित नेशनल लेवल किड्स डिजाइनर फैशन शो इंडियाज लिटिल फैशन हंटर्स चैप्टर 3 में देशभर से आए किड्स मॉडल्स ने अपने टैलेंट व लुक के साथ साथ डिजाइनर मिक्स कलेक्शन को अनूठे अंदाज में शौकेस किया। शो की थीम फ्यूजन व कंटेम्पररी कलेक्शन पर बेस्ड रखी। इस फैशन इवेंट में जोधपुर के हेमांग थानवी ने शहंशाह थीम बेस्ड लाइटनिंग ड्रेस के साथ स्टाइलिश पोज देकर रैंप पर अपने जलवे दिखाए। साथ ही अमिताभ बच्चन की याद दिला सबका दिल जीता व तालियां बटोरी। हेमांग थानवी ने रेडियंट स्टार की ड्रेस को रैंप पर शोंकेस किया।
