This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

राष्ट्रीय संगठन में फेरबदल करने की मांग

जोधपुर l सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं युवों को मौका देने की मांग की। निष्क्रियमंत्रीयों व पार्टी के प्रदेशपदाधिकारी सहित जिलाअध्यक्षों को शीध्...


जोधपुर l सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं युवों को मौका देने की मांग की। निष्क्रियमंत्रीयों व पार्टी के प्रदेशपदाधिकारी सहित जिलाअध्यक्षों को शीध्र हटाने की मांग की। जिसनें पार्टी के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव प्रसार किया तथा दुष्प्रचार किया। उन्हें पार्टी में किसी भी हाल में मौका नहीं दिया जाए। काग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राजस्थान प्रदेश काग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों एवं निष्किय मंत्रीयों को शीध्र बदलने की मांग की।राजस्थान प्रदेश काग्रेस कमेटी के वरिष्ठ काग्रेसी नेता एवं काग्रेस विचारधारा रखने वाले कई सामाजिक संगठनों की बैठक आज भगत की कोठी स्थित शिव वाटिका में आयोजित की गई। कमेटी के प्रदेश पूर्व कार्यकारीणी सदस्य एवं वरिष्ठ काग्रेस नेता राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव, छात्रसंध चुनाव में सभी काग्रेस प्रत्याशियों की करारी हार हुई। मीणा ने बताया कि राजस्थान प्रेदश काग्र्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों, जिलाअध्यक्षों, विधायकों एवं मंत्रीयों की चुनाव में सक्रियता नहीं निभाने के कारण काग्रेस की भारी हार हुई। जिसके लिये कमेटी के पदाधिकारीगण जिम्मेदार है तथा पार्टी में कई सालों से ऐसे पदाधिकारी जमे हुए बैठे है जिनका जनता में कोई प्रभाव नहीं है जिस वजह से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों कि कड़ी हार हुई है यदि पार्टी के पदाधिकारी सही ढंग से कार्य करते तो आज इस प्रकार की हार नहीं होती। इस सम्बंध मे काग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान् सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग कि गई की राजस्थान प्रदेश काग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों सहित तमाम काग्रेस के जिलाअध्यक्षों को हटा कर ऐसे नए युवाओं एवं सक्रिय कार्यकताओं को पदाधिकारी बनाया जाए ताकि काग्रेस पार्टी में सक्रियता एवं जागरूकता पैदा हो सके।