जोधपुर । भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन को लेकर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार जन जागरण अभियान का आयोजन वार्ड ...
जोधपुर । भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन को लेकर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार जन जागरण अभियान का आयोजन वार्ड 15 ओर 16 मे किया गया। कार्यक्रम मे आमजन से समर्थन मे हस्ताक्षर करवाये गये एवं 8866288662 पर मिस काल दे समर्थन जुटाया गया । जन जागरण अभियान मे सूरसागर मण्डल अध्यक्ष ताराचन्द गहलोत एवं मण्डल समन्वयक डॉ शिवदत्त व्यास के निर्देशन मे पुर्व मण्डल महामंत्री ललित पुरोहित, मदन मोहन अग्रवाल, सूरज राँकावत, गौरव राठी, पंकज भाटी, भगवान दास सैन, मूरलि मनोहर ओझा, , संगीता बोहरा ,मीना जी सांखला, उषा जी भट्ट, दीपिका जी सोनी , राजू सैन, दिव्यांश हर्ष आदी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
