जोधपुर। पियूष पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी द्वारा प्रथम पियूष पुरोहित राष्ट्रीय फोटो...
जोधपुर।
पियूष पुरोहित की प्रथम पुण्यतिथि पर जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी द्वारा प्रथम पियूष पुरोहित
राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता व फोटो प्रदर्शनी 15 जनवरी से 17 जनवरी तक सूचना केंद्र के जन कवि गणेशीलाल
उस्ताद सभागार में आयोजित की गई। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास व सचिव
अमित व्यास ने बताया कि बुधवार को शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार के मुख्य आतिथ्य में इस फोटो प्रदर्शनी
का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवा की वरिष्ठ फोटोग्राफर श्रीमती तृप्ति राय थी । साथ ही
विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा मण्डल जोधपुर के सहायक निदेशक अनिल पुरोहित उपस्थित रहें। इस
दौरान दिवंगत वरिष्ठ फोटोग्राफर ए. समद खान और राजेश वैष्णव को श्रद्धांजलि भी दी गई ।
