This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

वृद्ध की हत्या का शक

फ़िरोज़ाबाद टूंडला ।   थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड पर थाने के सामने 74 वर्षीय चिंतामणि जैन का घर में खून से लथपथ अवस्था में मिला शव,लग...

फ़िरोज़ाबाद टूंडला । 
थाना टूंडला क्षेत्र के स्टेशन रोड पर थाने के सामने 74 वर्षीय चिंतामणि जैन का घर में खून से लथपथ अवस्था में मिला शव,लगभग 20 से 24 घंटे पहले की है घटना,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,घटनास्थल का एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह और सीओ टूंडला अजय चौहान ने किया मुआयना,घर में अकेले रहते थे मृतक चिंतामणि जैन,महाराष्ट्र के पुणे में रहता है परिवार,परिवार में पत्नी सहित दो बेटी और बेटा है मौजूद,घटना की जानकारी के बाद परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने फिलहाल अभी मौके से साक्ष्य इकठ्ठे कर अपनी जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।