This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

हाईटेक थाने का शुभारंभ

कुशीनगर । अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर  अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था लागू करने के लिए उत्तर प्रद...


कुशीनगर ।
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर 

अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था लागू करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पहले चरण में कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाने को आधुनिक संसाधनों से हाईटेक किया गया आज जिलाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बिशुनपुरा थाने पर पहुंचने के बाद हरी झंडी दिखाकर कुशीनगर जनपद के हाईटेक थाने का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के थानों को हाईटेक करने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश में 100 थानों को हाईटेक कर इन थाने में आबादी के मुताबिक बीट का गठन और बीट निरीक्षकों की तैनाती किया जाना है,तथा प्रत्येक निरीक्षक को सरकारी बाइक ,पिस्टल, वाकीटाकी,सीयूजी नंबर ,कैमरा, बीट पुस्तिका आदि से लैस होंगे। इसी क्रम में कुशीनगर जनपद के विशुनपुरा थाने को हाईटेक करने का निर्णय लिया गया, जिसको जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने थाने पहुंचकर संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
और आधुनिक संसाधनों से लैस थाना क्षेत्र में 25 बीट निरीक्षकों को क्षेत्र में रवाना किया। जिलाधिकारी डॉ.सिंह ने कहा कि प्रदेश में पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार काफी गंभीर है,इसके लिए प्रदेश में कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के साथ-साथ थाने को हाईटेक किया जा रहा है।प्रथम चरण में 100 थाने प्रदेश में हाईटेक किए जाने हैं,कुशीनगर में बिशुनपुरा थाना का चयनित किया गया है। बिशुनपुरा थाना को हाईटेक किए जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए बीच व्यवस्था काफी पॉलिसी लागू है। उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा के रूप के अनुरूप पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए थाना क्षेत्र को आबादी के हिसाब से प्रत्येक बीट में एक एक बीट अधिकारी को आधुनिक संसाधनों से लैस कर नियुक्त किया गया है ,जो क्षेत्र भ्रमण कर क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे,इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के पीआरओ गोपाल पांडे डीएम के स्टेनो वीरेश्वर सिंह थाना अध्यक्ष आलोक सोनी,उपनिरीक्षक शमशेर सिंह, दीवान चंद्रमा यादव सहित बिशुनपुरा थाने में तैनात समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।