गौतम नवल । जोधपुर । प्रेमदेवी भैरारामजी नवल स्मृति सेवा समिति भदवासिया जोधपुर की ओर से भैराराम नवल की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार क...
गौतम नवल ।
जोधपुर । प्रेमदेवी भैरारामजी नवल स्मृति सेवा समिति भदवासिया जोधपुर की ओर से भैराराम नवल की प्रथम पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम हुए। समिति के गौतम नवल ने बताया कि प्रातः नौ बजे दोपहर तक रैेगर समाज के मोक्षधाम में परिजनों, नगर निगम व जनभागदारी से स्वच्छता अभियान चलाया। इधर , प्रातः दस बजे से आयुर्वेद विभाग के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवासिया परिसर में निःषुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमे 700 स्कूली बच्चों सहित अभिभावकों, शिक्षकों व स्थानीय निवासियों को रोग प्रतिरोधक काढा पिलाया गया। इससे पहले प्रेमदेवी व भैराराम नवल की स्मरति में मोक्षधाम में निर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया गया। इस दौरान गौतम नवल, कैलाश नवल, रमेश नवल बालकिशन नवल, चंपालाल घारू, सुरेश नवल, युवा नेता विक्रम जटिया, राहुल नवल, सिद्धार्थ नवल, जेपी नारायण सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। चिकित्सा शिविर में सीनियर कंपाउंडर चंपालाल घारू, सीनियर कंपाउंडर घनश्याम नवल, मदनलाल चैहान, मदनलाल प्रजापति सहित आयुर्वेदकर्मियों ने सेवाएं दी गौरतलब है कि भेराराम नवल व उनकी धर्मपत्नी प्रेमदेवी केवल अपने आप को प्रकृति के संरक्षण के लिए समर्पित किया वरन अपनी गाढ़ी कमाई परोपकार के महायज्ञ में भष्मित कर दी। उन्होंने सामाजिक सरोकार के तहत शिक्षा के मंदिर को कर्ज उतारने के लिए अपनी सेवानिवृत्ति पर मिली राशि से भदवासिया स्कूल परिसर में दो कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाया वहीं उजाड़ श्मशान भूमि को एक गुलिस्तां में परिविर्तित कर अनोखी मिसाल पेश की।
