This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस डे

जोधपुर । यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन क्रिसमस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए...




जोधपुर । यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिन क्रिसमस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने हिंदी व अंग्रेजी में कैरोलस तथा प्रभु यीशु जन्म व उनके जीवन से जुड़ी लघु नाटिका है और नृत्य भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शांता ने स्कूली बच्चों को टॉफियों व गिफ्ट वितरित किए ।प्रधानाध्यापिका वंदना सांखला ने विद्यार्थियों को क्रिसमस व नववर्ष की शुभकामनाएं दी।