This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

महिला टीम का ग्वालियर में उम्दा प्रदर्शन

जोधपुर। जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की महिला बास्केटबॉल टीम ने ग्वालियर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम की कप्तान नमीरा शेख ने बताया कि य...



जोधपुर। जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की महिला बास्केटबॉल टीम ने ग्वालियर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम की कप्तान नमीरा शेख ने बताया कि यह पहला अवसर है, जब यूनिवर्सिटी की महिला बास्केटबॉल टीम ने तीन मैच जीतकर टॉप 16 में स्थान बनाया। महिला टीम में कप्तान नमीरा शेख, वंदना राठौड़, सुमन चौधरी, रिंकू राठौड़, संगीता ठाकुरी, शिव कँवर, आरती सियोटा, मीनाक्षी चौहान, गीतिका परिहार, ममता सुथार, गरिमा तेजी और नीतू बाला ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम के वापस जोधपुर लौटने पर टीम के कोच ओमप्रकाश शर्मा और हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष रफ़ीक़ कारवां ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और इनका स्वागत किया।