जोधपुरर। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी की ओर से प्रथम पियूष स्मृति निशुल्क राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ...
जोधपुरर। जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी की ओर से प्रथम पियूष स्मृति निशुल्क राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।सोसायटी के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 28 दिसंबर तक अपनी एंट्री करवा सकते है।कलर,नेचर व ब्लैक एंड व्हाइट तीन वर्गो मेंआयोजित इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी को जोधाणा फोटोजर्नलिस्ट सोसायटी की वेबसाइट पर ऑन लाईन एंट्री करवानी है तथा उन्ही फोटो के प्रिंट 8 गुणा 10 से 12गुणा 18 भेजने है। चार जनवरी को जजिंग होगी। इंदौर के सुधीर सक्सेना, आदित्य अग्रवाल, शिवजी जोशी एवं मनोज बोहरा निर्णायक होंगे। चयनित व अवार्ड प्राप्त छायाचित्रों की 15 जनवरी को सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
