जोधपुर । सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास ‘जीजी’ के लगातार प्रयासों से विधानसभा सूरसागरक्षेत्र में उच्च माध्यमिक स्तर के विद्य...
जोधपुर । सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास ‘जीजी’ के लगातार प्रयासों से विधानसभा सूरसागरक्षेत्र में उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों की संख्या बढ़ानें में सफलता मिली है। व्यास द्वारा विधानसभा में विभिन्न नियम व प्रक्रियाओं में प्रस्ताव ल-ाने से क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक विद्यालय, बलदेवन-र एवं, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अल्पभाषा राजमहल, सेक्टर अद्य चौ.हा.बोर्ड को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत किया है। इन विद्यालयों के क्रमोन्नत हो जाने से मसूरिया और आखलिया क्षेत्र में सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय का आभाव दूर हो-ा। इसी प्रकार चौ.हाबोर्ड और संलग्न पूर्वी- पश्चिमी पाल रोड़ योजना क्षेत्र. में भी उच्च माध्यमिक विद्यालय का आभाव दूर हो-ा। इससे लाभ एक लाख से ज्यादा की जन संख्या को लाभ मिलेगा | श्रीमती व्यास ने इस अवसर पर कहा कि वह इन दोनों ही विद्यालय में उच्च माध्यमिक स्तर के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास करें-ें। श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास ने कहा कि इसके बाद वह पाल रोड़ और पाली रोड़ के मध्य के क्षेत्र में शोभावतों की ढाणी विद्यालय को भी क्रमोन्नत करवाने का प्रयास कर रही है।
