जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण की स्व...
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना चल रहे अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि दस्ते द्वारा भूखण्ड़ संख्या 83 व 84 आदेश्वर नगर पाल बालाजी के सामने लगभग 40 गुणा 75 फीट में दो भूखण्ड़ों पर नीव खुदाई का कार्य किया हुआ पाया गया। जिसे दस्ते द्वारा मौके पर बंद करवाया गया तथा सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की निर्माण स्वीकृति के विरूद्ध किसी प्रकार का व्यवसायिक निर्माण नहीं करें। गहलोत ने बताया कि भू.सं. 64 मीरा नगर, हरिसभा आश्रम के पास लगभग 25 गुणा 50 के भुखण्ड़ पर हॉलनुमा आरसीसी की छत डालकर पक्का निर्माण कर अवैध, गैर कानूनी व नियम विरूद्ध रूप से आवासीय कॉलोनी में लकड़ी के हैण्ड़ीक्राफ्ट फर्नीचर का कारखाना संचालित किया जा रहा था। दस्ते द्वारा उपस्थित अतिक्रर्मी को सख्त हिदायत दी गयी कि आवासीय क्षेत्र में संचालित कारखाने को तुरन्त प्रभाव से बंद करें तथा आवासीय क्षेत्र में किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि, ध्वनि प्रदुषण व वायु प्रदुषण नहीं करें अन्यथा दस्ते द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जावेंगी।


