जोधपुर l रजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाते स्वेटर जोधपुर के समीप सालावास स्थित सरकारी विधयालय में भामाशाहो ने सर्दी के चलते स्...
जोधपुर l रजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाते स्वेटर जोधपुर के समीप सालावास स्थित सरकारी विधयालय में भामाशाहो ने सर्दी के चलते स्कुल जाने वाले विधयार्थियो के लिए उनी स्वेटर बाटे l श्रीमति संतोष जोशी विधयालय अध्यापिका ने बताया कि उम्मीद भवन पैलेस के जनरल मैनेजर (कॉरपोरेट ) भामाशाह दिलीपसिंह ,सालावास निवासी अणदाराम भोबरिया ,रेणुका ,बाबूलाल भोबरिया एवं श्रीमति मीना कल्ला बच्चो को निः शुल्क सुवेटर प्रदान किये गए l
श्रीमति जोशी ने बताया की विधयालय के बच्चो को जरूरत को ध्यान में रखते हुए उक्त भामाशाहो से इस पुनीत कार्य करने का आग्रह किया जिसे इन भामाशाहो ने सहर्ष मानते हुए इस पुनीत कार्य को किया l
इस अवसर पर इस विधयालय में प्रेरक संतोष जोशी सहित प्रधानाचार्य धर्मपाल नारनोलिया सीमा सुबोध व्
विधयालय के अध्यापक -अध्यापिका एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l
