जोधपुर | हेमांग थानवी होंगे मैक्स राजस्थान फैशन वीक 2019 में होंगे सेलिब्रिटी गेस्ट जयपुर में हो रहे तीन दिवसिय राजस्थान के बड़े श...
जोधपुर | हेमांग थानवी होंगे मैक्स राजस्थान फैशन वीक 2019 में होंगे सेलिब्रिटी गेस्ट जयपुर में हो रहे तीन दिवसिय राजस्थान के बड़े शो 'मैक्स राजस्थान फैशन वीक' 2019(25 दिसम्बर से 27दिसम्बर) में जोधपुर के 5 वर्षिय किड स्टार हेमांग थानवी शो स्टॉपर के रूप में अपनी स्पेशल प्रस्तुति देंगे। इस शो में देश भर के क्राउन विनर्स मॉडल भी रेम्प वॉक करेंगे । हेमांग थानवी को इस शो के सिजन 01में बेस्ट एटीट्यूड मेल अवार्ड और पब्लिक चॉइस अवार्ड से समानित किया गया है ।थानवी 4 वर्ष की उम्र से ही मॉडलिंग की दुनिया मे जोधपुर का नाम रोशन कर रहे है ।इन्हें इनक्रेडिबल इंडियन आइकॉन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है
