This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

जोधपुर की जनता असमंजस में

जोधपुर | जहाँ  एक और जोधपुर की जनता में  विशेष समुदाय द्वारा निकली गयी  विशाल रैली को लेकर और शहर  में मचे उत्पात को लेकर उभरी ही ...





जोधपुर | जहाँ  एक और जोधपुर की जनता में  विशेष समुदाय द्वारा निकली गयी  विशाल रैली को लेकर और शहर  में मचे उत्पात को लेकर उभरी ही नहीं थी की दुसरा समुदाय उसके इस गलत तरिके से मचे उत्पति रैली के विरोध में जोधपुर  बंद का आह्वान क्र दिया जिसमे किसी भी दल ने नेतृत्व करने का साफ़ पुलिस प्रशाशन को साफ रूप से कह दिया की हम किसी भी पार्टी विशेष के साथ नहीं हे और हम बंद  का समर्थन नहीं करते हे जिसको लेकर दो दिन पूर्व ही पुलिस प[रशासन द्वारा आम जनता को समाचार पत्र के माध्यम से बता दिया था परन्तु जिस प्रकार उत्पात मचाया गया शुक्रवार को उसे देखते हुए कुछ हिन्दू संगठन ने बंद का आह्वान भी किया और पुलिस प्रशाशन ने इस बात को हल्के में लेकर गंभीरता से ली और पुरे शहर में अलसुबह से ही पुलिस बल को हर सवेदनशील क्षेत्र में लगाया जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो और प्रत्येक चौराहे पर पुलिस बल को तैनात किया गया परन्तु आम जनता असजः में रही की क्या बंद हे की नहीं पुलिस को मुस्तैद देख आम जनता ने चेन की सास ली और अपने प्रतिष्ठानों को खुला रखा और आम जनता ने पुलिस सरशासन को धन्यवाद भी अर्पित किया  |