This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

विधार्थी की अच्छी शिक्षा से होती पहचान -- विश्नोई गुडामालानी  । गुड़ामालानी मुख्यालय पर स्थित अमृतादेवी महाविद्यालय में छात्रसंघ क...

विधार्थी की अच्छी शिक्षा से होती पहचान -- विश्नोई






गुडामालानी । गुड़ामालानी मुख्यालय पर स्थित अमृतादेवी महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ ।छात्रसघ अघ्यक्ष हनुमान ईशरवाल ओर कार्यक्रम मुख्य अतिथि गुड़ामालानी पुर्व विधायक लादुराम विश्नोई, उपप्रधान राणा कुलदीप सिंह,भंवार सरपंच अनन्तराम विश्नोई. मनोज विश्नोई राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर संयुक्त सचिव गोरखाराम विश्नोई,बीजलाराम चौहान,भाजपा मंडल अध्यक्ष अमराराम बेनीवाल,बाबुलालजी विश्नोई, सीता चौधरी ,खिंमसिह नगर,भरत जैन,पहलाद मेगवाल,विमला विश्नोई,गीता चौधरी,एडवोकेट दिपूसिह के सानिध्य में कार्यालय का फिता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लादूराम विश्नोई ने कहा कि विधार्थी की अच्छी शिक्षा से पहचान होती है । इसलिए शिक्षा का ज्ञान हर विधार्थी में होना अतिआवश्यक है । शिक्षा ग्रहण कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की बात कही । उपप्रधान राणा कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि उपप्रधान राणा कुलदीप सिंह ने सामाजिक एवं राष्ट्रीय सरोकारोें से जुड़ी गतिविधियों में आगे आने का आह्वान विद्यार्थियों से किया और कहा कि स्वामी विवेकानंद आदि के जीवन से प्रेरणा प्राप्त करें और शिक्षा के साथ संस्कारों का भी ध्यान रखने की बात कही । भंवर सरपंच अनन्तराम विश्नोई, मुख्य वक्ता खरताराम सोलंकी ने कहा कि विधार्थी जीवन में कई प्रकार की कठिनाईयों आतीं हैं । मगर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विधार्थी को सधर्ष करना जरूरी है । एवं कहां की विधार्थी को नशा मुक्त होने के साथ चरित्र को भी ध्यान में रखकर आगे बढ़ने की बात कही । एवं महाविद्यालय प्रबंधक प्रवीण सारण बिश्नोई कार्यक्रम का मंच संचालन अरमान कड़वासरा व मनोज कालीराणा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अमलूराम कड़वासरा,टीकमाराम पटेल,दीपाराम राजपुरोहित, अशोक ढाका, भागीरथ कड़वासरा, मानाराम पूनिया,खिमसिह नगर,भरत जैन,, जोगेंद्र हिन्दू,श्रवण राजपुरोहित,मोबताराम पुनिया, मनोहर कड़वासरा  कैलाश कड़वासरा  नवल किशोर बुध राम सियाग अशोक गोदारा  प्रकाश ईशरवाल सहित कई गणमान्य सांवरा राम विश्नोई अशोक भादु हनुमान कड़वासरा लोग एवं महा विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।