चितौड़ । वस्त्रम अभियान के अंतर्गत नारायणी कुमावत, तरुण जैन लाखेरी ,अशोक जांगिड़ ,मनोज कुमार माली के सहयोग से हांसला, झोपड़ा और...
चितौड़ । वस्त्रम अभियान के अंतर्गत नारायणी कुमावत, तरुण जैन लाखेरी ,अशोक जांगिड़ ,मनोज कुमार माली के सहयोग से हांसला, झोपड़ा और भीमपुरिया के जरूरतमंद लोगो को सर्दी से बचने के लिए ऊनी कम्बल का वितरण किया गया।
अभियान के राज्य प्रभारी गणेश उनियारा ने बताया कि हर लब पर मुस्कान की सोच के साथ यह अभियान राजस्थान के कई जिलों मे एक साथ अंशुल जैन के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
हर हाथ कलम अभियान के तहत अब तक हज़ारो बच्चों को कलम और कई सेकड़ो बच्चों को स्वेटर का वितरण करने के साथ ही कई विद्यालयों मे मिनी स्टेशनरी बैंक की स्थापना भी की जा चुकी है। सर्दी मेँ जरुरतमंद लोगो की मदद के लिए भामाशाहों की मदद से जरूरतमंद लोगों को ऊनी कपड़ों का वितरण करवाया जाता है।
कार्यक्रम में देवीलाल भील, पूरन सिंह, घीसा भील , भोली बाई, मोती बाई, डाली बाई ,रतनी बाई,झमकू बाई, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
सभी ने अभियान की प्रशंसा करते हुए इस पहल को जरूरतमंद लोगों के लिये वरदान बताया।
प्रभारी गणेश उनियारा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

