This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

तैयारियां जोरों पर

मेहबूब सिंधी पाटोदी ।संविधान दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन कि गयी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को...



मेहबूब सिंधी

पाटोदी।संविधान दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन कि गयी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस जीनगर समाज भवन में शाम 4:00 बजे मनाया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए बामसेफ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण लोहिया ने  बताया कि जिस कानून व्यवस्था के तहत हमारा देश चल रहा है और उस कानून के निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए संविधान दिवस  को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर पाटोदी सरपंच संतोषी जीनगर ,उप सरपंच राजूराम विराच, शौकीन शाह,  घमंड।राम गढवीर ,वागा राम गर्ग ,शंकर लाल गर्ग , नाथू खान ,बसीर शाह,मिश्रीमल आचार्य, सोहन लाल परिहार, कुंदनमल जीनगर ,मंगलाराम जयपाल ,मांगीलाल परिहार ,मेहरा  राम गोयल ,चम्पालाल बारूपाल ,जगदीश बारूपाल ,हरीश जीनगर ,छगन जीनगर, दली चंद जीनगर, दली चंद विराच,जगदीश दास  पारस मल  विरच,चुतराराम जयपाल  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस सूचना को ही निमंत्रण पत्र मानते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे।