अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर । लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने या यहाँ पर नया चीनी मील लगवाने के लिये भारतीय किसान यून...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर। लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने या यहाँ पर नया चीनी मील लगवाने के लिये भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक ज्ञापन रामकोला के विधायक रामानन्द बौद्ध को सौपते हुए माँग किया गया है कि लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये आप अपने स्तर से कोशिश करके इस मील को चलवाने में अपनी अहम भूमिका निभावें जो इस परिक्षेत्र के किसानों के हित में मील का पत्थर साबित होगा साथ ही साथ आपके विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई कड़ी जुड जायेगी।बताते चले लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा 05 अक्टूबर 2018 से धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से लगातार केंद्र और राज्य सरकार को सूचित किया जा रहा है मगर उत्तर प्रदेश की सरकार के तरफ से लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।
इसी क्रम में यूनियन द्वारा 26 नवम्बर 2018 से 61 दिन लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया और आचार संहिता लागू हो जाने के वजह से धरना प्रदर्शन को बन्द किया गया था| यूनियन द्वारा पुनः दिनाँक 10 जून 2019 से लगातार 48 दिन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया मगर अभी तक लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये योगी सरकार द्वारा घोषणा नही किया गया| उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र पिपराईच में एक नया चीनी मील को लगवा दिए मगर उन्होंने यह कभी भी नही सोचा कि जनपद कुुशीनगर में भी कम से कम एक चीनी मील चालू किया जाय|
