गुरुवार । जोधपुर रामदेव कोचिंग सेंटर का उदघाटन चमन गली में राम नगर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में हुआ।कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि राजस...
गुरुवार । जोधपुर रामदेव कोचिंग सेंटर का उदघाटन चमन गली में राम नगर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में हुआ।कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि राजस्थान नमो नमो मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन जी लोढा* थे, *कार्यक्रम की अध्यक्षता नमो नमो महिला मोर्चा जोधपुर की जिला अध्यक्ष संगीता जी बोहरा थी,* कार्यक्रम के *विशिष्ट अतिथि नमो नमो महिला मोर्चा जोधपुर की जिला महामंत्री सीमा भुवन माथुर, जिला उपाध्यक्ष लीला शर्मा,जिला उपाध्यक्ष वीणा गेहानी, जिला सोशियल मीडिया प्रभारी ममता जैन मौजूद थी।*
*रामदेव कोचिंग सेंटर की प्रबंधक खुशबू पुरोहित गोपा* ने बताया कि हमारे यहां पर नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक बच्चों को शिक्षित किया जाएगा एवं अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा,उदघाटन समारोह में किशन सिंह गोपा,अभिषेक गोपा,एडवोकेट अंजली गोपा,अंकिता गोपा,सन्तोष देवी गोपा,राधा गोपा,इंजीनियर भरत गोपा, गोकुलेश गोपा,रजनी भाटी,एडवोकेट दिलीप सिंह बाघेला,सुरेश बामणिया आदि मौजूद थे।
सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया अंत में *प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन लोढ़ा* ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिक्षित करना और शिक्षा के क्षेत्र में हर घर जाकर छोटे बच्चों के अभिभावकों को प्रोत्साहित करना एक शिक्षक की पहचान होती है साथ ही महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संगीता बोहरा ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाना अति आवश्यक है


