अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर कुशीनगर जनपद के थाना तरया सुजान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरागी पट्टी में विगत 11- 11- 2019 को मस्ज...
अबुलैस अंसारी ब्यूरो चीफ कुशीनगर
कुशीनगर जनपद के थाना तरया सुजान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरागी पट्टी में विगत 11- 11- 2019 को मस्जिद में धमाके के संबंध में ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया था कि मस्जिद के स्टोर रूम में संभवत इनवर्टर की पुरानी बैटरी के फट जाने से धमाका हुआ था सभी पहलुओं की जांच हेतु बी ,डी ‘डी ‘एस , टीम बुलाई गई थी टीम द्वारा जांच से मौके पर विस्फोटक पदार्थ होने की पुष्टि की गई हैlइंटेलिजेंस ब्यूरो टीम एटीएस टीम थाना तुरुक पट्टी द्वारा संयुक्त रूप से मस्जिद के मौलवी अजीमुद्दीन उर्फ अजीम पुत्र सरफुद्दीन से पूछताछ से पता चला कि रमजान माह से पूर्व मस्जिद सफाई के दौरान मोहम्मद हाजी कुतुबुद्दीन पुत्र स्वर्गीय बी सैनी ग्राम बैरागी पट्टी द्वारा प्लास्टिक की एक बोरी में कुछ सामान लाकर उसी गांव के इजहार पुत्र साकिर ,,आशिक पुत्र अब्दुल अंसारी ,,जावेद पुत्र इस मोहम्मद,, मुन्ना पुत्र रियाजउद्दीन द्वारा स्टोर रूम में के छत में लगे कुंडी में लटका दियाl
असमाजिक तत्वो की अब खैर नही, ड्रोन कैमरा हर गतिविधि पर रखेगा पैनी नजर
जिससे बोरी में विस्फोट हुआ जिसे दरवाजे खिड़की के शीशे वह पीओपी क्षतिग्रस्त हो गया इस संबंध में थाना तुर्कपैट्टी के विवेचना के क्रम में मौलाना अजीमुद्दीन उरफ अजीम पुत्र सरफुद्दीन ,,इजहार पुत्र साकिर ,,आशिक पुत्र अब्दुल अंसारी,, जावेद पुत्र इस मोहम्मद को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है इस घटना के संबंध में संपूर्ण पूछताछ से अब तक किसी प्रकार का आतंकवादी या राष्ट्र विरोधी गतिविधि प्रकाश में नहीं आई है विवेचना यथावत जारी है जिसे अन्य तथ्यों का गहन परीक्षण किया जाएगा ।
