This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

बाल दिवस मनाया

 गोविन्द दाखा  समदड़ी |     बाल दिवस पर बाल  सभा का आयोजन हुआ  जिसने  देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताया गया बाल ...


 गोविन्द दाखा 
समदड़ी |    बाल दिवस पर बाल  सभा का आयोजन हुआ  जिसने  देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताया गया बाल दिवस  समदड़ी नायब तहसीलदार भवरलाल मीणा व भू.अभिलेख निरक्षक दिलीप वैष्णव ,सरपंच मंजू देवी चौधरी , प्रधानाचार्य कृष्ण लाल ने  बाल दिवस का शुभारंभ किया कार्यक्रम में  नायब तहसीलदार भवरलाल मीणा   ने सम्बोधित करते हुए कहा कि।    बाल दिवस उत्सव का आयोजन देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है बच्चे देश के आने वाला कल के भविष्य है जो स्कूल के ब्लेक  बोर्ड से  अपना  करियर बनाते है जो इन्ही विधालयों से बच्चे देश की सेवा में आते है जो सरकारी अधिकारी बनते है  वर्तमान  समय मे सरकारी विद्यालयों में भौतिक एवं मानवीय संसाधनों की  कोई कमी  नही है जिससे सरकारी विद्यालय में पढ़ाई का माहौल बेहतरीन बना है और इसके साथ ही विद्यार्थियों के आर्थिक ,बौद्धिक ,शारीरिक व्यवहारिक, सामाजिक विकास के लिये सरकारी विद्यालयों में कई सरकारी योजनाओं संचालित की जा रही है जिसका लाभ विद्यार्थियों को  मिल रहा है वही प्रधानाचार्य कृष्ण लाल  ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पांच वर्ष की आयु पूर्ण कर सुके बच्चों को विद्यालय में प्रवेशित करने का आहावह्न करते हुए अभिभावक एव ग्रामीणजनों को विद्यालय से नियमित रूप से जुड़े रहे एवं विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में अपनी सहभागिता को बनाये रखे जिससे विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में सहभागिता को बनाये रखे जिससे विद्यालय एव विद्यार्थी का विकास सरलता से सम्भव हो सके व   बाल दिवस पर बच्चों द्वारा रैली निकाली गई एवं बाल सभा मे विद्यार्थियों द्वारा बाल कवितायें , देश भक्ति कवितायें ,देश के वीर जवानों के बलिदान की प्रेणात्मक कवितायें ,देश भक्ति गीत ,कन्या भूर्ण हत्या ,खेल कूद  सहित  कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार ने  शान्ति का प्रतीक गुबारे उड़ा कर शांति का सन्देश दिया वही मन्दिर परिचर में पौधारोपण किया गया एव पर्यावरण का सन्देश दिया  कार्यक्रम का संचालन व्यख्याता सुशील कुमार शर्मा ने किया  कार्यक्रम में सरपंच मंजू देवी ,उपसरपंच हनुमानाराम माली ,ग्राम विकास अधिकारी खेतसिंह भायल ,मांगीलाल चौधरी, मंगला राम माली ,बीजाराम सुथार, किसन पटेल सहित गांव के गणमान्य लोग व विद्यालय शिक्षक मौजूद रहे|