जोधपुर | शहर के भीतरी क्षेत्र लायकान निवासी तोहिद अहमद खान पिछले 35 से 40 वर्षो से अपनी जान की बाजी लगा कर बचा र...
जोधपुर | शहर के भीतरी क्षेत्र लायकान निवासी तोहिद अहमद खान पिछले 35 से 40 वर्षो से अपनी जान की बाजी लगा कर बचा रहा हे आम जनता की जान अनेको बार मोत का सामना क्र चुके हे तोहिद अहमद खान न जान की परवाह न परिवार की सुध रात हो या दिन शर्दी हो या तपती धुप बस एक ही लक्ष्य बना कर चल रहा हे तोहिद चाँद महीनो पहले ही अचानक ब्लेक कोबरा ने काट लीयुआ तोहिद को तुरंत अस्पताल पहुंच कर अपना इलाज करवाया तोहिद ने स्वयं ही न प्रशाशन से मिली सहायता न कोई तोहिद ने उम्मीद की अपना इलाज खुद करवा कर लग गया फिर से आम जनता की सेवा में |
यही नहीं इन्होने अपने पुत्र और तो और भांजे को भी यही हुनर सिखाया हे की में रहु या न रहु इस संसार में तुम्हे मेरे इस भले काम को चालु रखना हे इसके चलते इन दोनों ने भी यही काम शुरू कर दिया इनदोनो के साथ भी मोत का सामना हो चुका हे पांचवी रोड पर साप पकड़ने जाते समय अचानक आयी आवारा गायो ने इन दोनों बच्चो को मोत की एक झलक भी दिखला दी परन्तु जिसके साथ खुदा हे उसका मोत भी क्या बिगाड़ लेगी की कहावत को सही साबित कर लिया और चाँद महीनो में वापिस आम जनता की भलाई में लग गए
गुरूवार (आज )सुबह फोन पर तोहिद को सुचना मिली की नागोरीगेट स्थित पूर्व पार्षद खेरूनिशा की दूकान पर ब्लेक कोबरा आया हे सुचना मिलते ही तोहिद अहमद वह पहुंच गए और बड़ी मशक्क्त के बाद उसे अपने हाथो में दबोच लिया और आम जनता को राहत की सास दी |
