This is a sample scrolling text that has scrolls texts to the left.

Breaking News

latest

जिले का नाम रोशन किया सर्फउद्दीन ने

अबुलैस अंसारी ब्यूरो  कुशीनगर पडरौना,कुशीनगर। जिले के पडरौना क्षेत्र के गांव बसहिया बनबीरपुर के रहने वाले सर्फउद्दीन अली ने कंप्यूट...




अबुलैस अंसारी ब्यूरो  कुशीनगर

पडरौना,कुशीनगर। जिले के पडरौना क्षेत्र के गांव बसहिया बनबीरपुर के रहने वाले सर्फउद्दीन अली ने कंप्यूटर कोर्स CCC के अलावे DCA टाप कर उत्तीर्ण दर्जा हासिल किया है।  पहली सीढ़ी  उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज पडरौना कुशीनगर से हाईस्कूल में 65.8 फीशदी एवं   दूसरी सीढ़ी इंटर मे 52.4 फीशदी के साथ उत्तीर्ण की  है। सर्फउद्दीन ने पहली बार गायत्री  इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पडरौना,कुशीनगर से यह उपलब्धियां पाया है। ऐसे में  सिर्फउद्दीन के इस कामयाबी पर लोगों में बेहद खुशियां है। जोकि हर्षउल्लास के साथ डायरेक्टर पुष्कर श्रीवास्तव,शंभू कुशवाहा के अलावे सर्वेश चौधरी का पूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर भरत कुशवाहा,गौरव,मुन्ना पटेल,रिजवान अंसारी,कासिम अली,तबरेज अली,मेराज अली के अलावे खुर्शीद अख्तर बबलू आदि लोगो ने बधाई दी।